मोदीगेट मामले में नया खुलासा, पूर्व वित्त मंत्री समेत तीन और मंत्री थे शामिल

मोदीगेट मामले में नया खुलासा, पूर्व वित्त मंत्री समेत तीन और मंत्री थे शामिल
X
मेरे साथ कई वित्त मंत्री भी इसमे शामिल है-ललित मोदी
नई दिल्ली. मोदीगेट मामले में अब एक नया मोड़ आया है। ललित मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम समेत देश के तीन वरिष्ठ नेताओं और बीसीसीआई के अपने पूर्व साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि तीन वित्त मंत्रियों के क्रिकेट से जुड़े बहुत से राज से पर्दा उठाना बाकी है। इन लोगों ने अपने राजनीतिक पद का दुरुपयोग किया है। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ललित मोदी ने बताया कि कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बीसीसीआई बॉस के जरिए उन पर दबाव डालकर अपने बेटे कार्ती के लिए करोड़ों की स्पॉंसरशिप चाह रही थी।
ललित के अनुसार, 2009 में चेन्नई ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट में कार्ती आईएमजी को होस्ट करने के केवल आठ करोड़ रुपए दे रहा था। तब आईएमजी ने टूर्नामेंट को यहां बंद करके मलेशिया ले जाने का मन बनाया। इसके बाद कार्ती ने अपने पिता चिंदबरम से हस्तक्षेप की अपील की। चिदंबरम ने बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन को इस मामले को सुलझाने का जिम्मा सौंपा।
क्या था मामला
गौरतलब है कि आईपीएल घोटाले के साथ-साथ ललित मोदी पर लंदन वीजा का आरोप लगा था और इसमे यह बात भी सामने निकलकर आई थी कि वीजा दिलाने के मामले में सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद की थी। जबकि सुषमा का कहना था कि उन्होंने मानवीय आधार पर ललित की मदद की थी।

ललित ने कहा कि, 'मैंने श्रीनि को कारोबार दिलाने और इस नुकसान की भरपाई अन्य माध्यमों से कराने का वादा किया था। ललित मोदी ने चिदंबरम को चुनौती देते हुए कहा कि क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं। ललित मोदी ने कहा कि चिदंबरम ने उनके खिलाफ मन में गांठ बांध ली थी। वह श्रीनि खेमे के हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story