''लग जा गले...'' के हुए 50 साल पूरे, लता मंगेशकर ने ट्वीट करके जताई खुशी

लग जा गले... के हुए 50 साल पूरे, लता मंगेशकर ने ट्वीट करके जताई खुशी
X
''वो कौन थी'' मदनमोहन और लता मंगेशकर की खूबसूरत कृतियों में से एक है।
मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर वर्ष 1964 में बनी फिल्म 'वो कौन थी' के बेहद लोकप्रिय गीत 'लग जा गले...' के 50 साल पूरा होने पर बहुत प्रसन्न हैं। आज भी महान संगीतकार मदन मोहन की कंपोजिशन 'लग जा गले...' जब कहीं सुनाई देता है तो कदम जैसे ठहर से जाते हैं। इस गाने का संगीत और आवाज हर किसी को आज भी मोहित कर देता है। इस गाने ने आज 50 साल पूरे कर लिए हैं लेकिन आज भी इस गाने की कशिश लोग महसूस करते हैं। इस गाने को स्वरबद्ध किया था भारत कोकिला लता मंगेशकर ने, जिन्होंने खुद इस गाने के जवां होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यह गाना आज भी बिल्कुल नया और ताजा लगता है। स्वर्गीय मदन मोहन द्वारा तैयार किया गया यह गीत साधना और मनोज कुमार पर फिल्माया गया था। लता ने इस मौके पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस गाने की सबसे अच्छी बात है कि यह कभी पुराना नहीं लगता।
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि नमस्कार, इस वर्ष 'लग जा गले...' गीत के 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऎसा मधुर गीत आज भी पुराना नहीं लगता। उन्होंने गाने की वेब लिंक भी सोशल साइट पर डाली और लिखा कि ये अमर गीत आपकी सेवा में प्रस्तुत है।
खास बात यह है कि फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपनी लघु फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में इस गाने का इस्तेमाल किया। यही नहीं इस गाने का इस्तेमाल कई विज्ञापनों में भी हुआ है।
'वो कौन थी' मदनमोहन और लता मंगेशकर की खूबसूरत कृतियों में से एक है। सस्पेंस और रोमांस से भरी इस फिल्म ने सफलता के नये झंडे गाड़े थे जिसमें सबसे बड़ा हाथ इस फिल्म के गानों का था।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, 'लग जा गले... गाना क्यों है इतना फेमस' -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story