WORLD CUP: भारत के लिए ''एक्स फैक्टर'' होंगे विराट-रोहित- जहीर खान

WORLD CUP: भारत के लिए एक्स फैक्टर होंगे विराट-रोहित- जहीर खान
X
टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं।
नई दिल्ली. विश्व कप 2011 में भारत की जीत के नायकों में रहे तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं लेकिन खिताब बरकरार रखने के लिए सही संयोजन उतारना और सही समय पर लय हासिल करना जरूरी है।
जहीर ने विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 21 विकेट लिए थे। उनका मानना है कि आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन का विश्व कप में भारतीय टीम पर असर नहीं पड़ेगा और महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
भारत के लिए 92 टेस्ट में 311 और 200 वनडे में 282 विकेट ले चुके जहीर ने एक इंटरव्यू में कहा, विश्व कप एक अलग टूर्नामेंट है और हर टीम इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। त्रिकोणीय श्रृंखला अब बीती बात हो चुकी है। मुझे यकीन है कि भारत सेमीफाइनल में होगा।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी तेज गेंदबाजों की मददगार घरेलू पिचों पर प्रबल दावेदार होंगे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अंतिम चार में जगह बना सकती है। भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है लेकिन सभी को अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। रोहित और विराट की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। रोहित पारी की शुरुआत करेगा और विराट तीसरे या चौथे नंबर पर रहेगा और ये दोनों पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, भारत के लिए पाकिस्तान खतरा नहीं -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story