ISL का हुआ रंगा-रंग आगाज, जानिए- कौन कितना महंगा खिलाड़ी

X
By - haribhoomi.com |13 Oct 2014 12:00 AM IST
नेल्का के लिए मुंबई ने 6 करोड़ रुपया खर्च किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग का पहला सीजन शुरू हो चुका है और शुरुआत में ही फुटबॉल के बड़े बड़े नामों ने लीग के साथ नाता जोड़ लिया है। नेल्का, पिएरो और माटेराजी जैसे दिग्गजों की लीग में मौजूदगी से सवाल ये उठता है आखिर ये बड़े नाम कैसे आए हैं। जाहिर है जाने-माने क्लबों के साथ करोड़ो-अरबों की कमाई करने वाले ये स्टार कोई छोटी-मोटी रकम देकर तो आएंगे नहीं। जानते हैं आईएसएल में कौन कितना महंगा स्टार है।
आईएसएल की इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए फुटबॉल जगत के देसी-विदेशी चेहरे जोर-आजमाइश करते दिखाई दे रहे हैं। इस चकाचौंध से भरी ग्लैमरस शुरुआत के पीछे एक नई सोच, कुछ नया करने का जज्बा और सबसे बड़ी बात एक भारी रकम का निवेश शामिल है। मैदान के इन दिग्गजों को यहां तक लाने के लिए टीमों को अपने बटुए में से अच्छी-खासी रकम ढीली करनी पड़ी है।
इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं 1998 की वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस टीम के खिलाड़ी रहे एलसांद्रो डेल पिएरो। इन्हें दिल्ली डायनमोज ने 12 करोड़ रुपया खर्च कर अपने साथ जोड़ा है। पिएरो के देश फ्रांस के ही रहने वाले निकोलस नेल्का का नाम दूसरे नंबर पर है। आर्सेनल, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी और लीवरपूल जैसे दुनिया के नामी फुटबॉल क्लबों के हिस्सा रह चुके नेल्का रणबीर कपूर की मुंबई टीम के साथ हैं।
नेल्का के लिए मुंबई ने 6 करोड़ रुपया खर्च किया है। हालांकि बैन लगे होने की वजह से उनका खेलना अभी तय नहीं है। इन दोनों के अलावा बाकी टीमों के मार्की खिलाड़ियों का करार भी करोड़ो में है। चेन्नई की टीम में शामिल मार्को माटेराजी, गोवा टीम के रॉबर्ट पिरेस, मुंबई टीम के फ्रेडरिक जुंगबर्ग और पुणे टीम के डेविड ट्रेजेगेट का करार 4 से 5 करोड़ के बीच है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति कैसी है -
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS