क्लियरट्रिप भी नेट की आजादी के हक में, फ्री में देखे वेबसाइट्स

X
By - haribhoomi.com |16 April 2015 6:30 PM
नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए फेसबुक के internet.org प्रोग्राम से खुद को अलग कर लिया है।
नई दिल्ली. नेट न्यूट्रैलिटी पर बढ़ते विरोध के बाद फ्लिपकार्ट ने जहां एयरटेल जीरो प्लान से खुद को अलग कर लिया है, वहीं अब ट्रैवल वेबसाइट क्लियरट्रिप ने भी नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए फेसबुक के internet.org प्रोग्राम से खुद को अलग कर लिया है। internet.org प्रोग्राम के तहत कुछ वेबसाइट्स को फ्री में देखा जा सकता है। कंपनी ने ब्लॉग में बताया है कि उसने फेसबुक के साथ इस प्रोग्राम के लिए हाथ क्यों मिलाया था। इसमें कहा गया है कि कुछ हफ्ते पहले फेसबुक ने हमसे पूछा था कि क्या हम उनके प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे ताकि जिस तबके के पास इंटरनेट नहीं है, उसे भी जोड़ा जा सके। हमारे बीच रेवेन्यू की कोई व्यवस्था नहीं हुई। न ही हमें कुछ पेमेंट किया गया और न ही हमने बदले में कुछ दिया।
यही नहीं इस प्रोग्राम से हमने कोई पैसा भी नहीं बनाया। चूंकि हम बिना पैसे के काम कर रहे थे इसलिए हमने सोचा कि यह सामाजिक योगदान है। मगर हाल में न्यू्ट्रैलिटी को लेकर जो बहस छिड़ी है उसने हमें सोचने पर मजबूर किया है। हम कस्टमर पर जबरन ऑप्शन लादने के खिलाफ हैं। ऐसे में क्लियरट्रिप ने खुद को internet.org से पूरी तरह अलग करने का फैसला किया है।
फ्री प्रोग्राम पर जकरबर्ग ने दी सफाई: फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग अपने इंटरनेट डॉट ओआरजी प्रोग्राम के बचाव में उतर आए हैं। फेसबुक ने इस प्रोग्राम के लिए भारत में आरकॉम से पार्टनरशिप की है। नेट न्यूट्रैलिटी पर बहस के बीच फेसबुक के इस प्रोग्राम पर भी सवाल उठ रहे हैं। असल में internet.org प्रोग्राम के तहत 33 वेबसाइट्स को फ्री में देखा जा सकेगा। फ्री इंटरनेट ऐक्टिविस्ट मानते हैं कि यह प्रोग्राम नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS