कैलाश विजयवर्गीय ने दिया कांग्रेस को जबाव, राहुल गांधी को बोला ''मनहूस''

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया कांग्रेस को जबाव, राहुल गांधी को बोला मनहूस
X
ललितगेट विवाद में फंसी सुषमा का बचाव करते हुए विजयवर्गीय ने आगे लिखा, सुषमा जी का जीवन कांच की तरह पारदर्शी है
विज्ञापन

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान से फिर विवाद में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मनहूस कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को मनहूस कहने के पीछे तीन तर्क भी गिनाए हैं। रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर अकांउट से राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। विजयवर्गीय ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा, कांग्रेस के मनहूस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा पर घूस के आरोप लगाए हैं।

BJP पर अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, कहा- 'पार्टी ने पकड़ी फूट डालो और राज करो नीति की राह'

देश में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस के पास न नेता है न नीति। कांग्रेस सालों से जो करती आई है, वही शब्द उसके नेता राहुल गांधी की जुबां पर आए हैं। ललितगेट विवाद में फंसी सुषमा का बचाव करते हुए विजयवर्गीय ने आगे लिखा, सुषमा जी का जीवन कांच की तरह पारदर्शी है, गांधी परिवार उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहा है।

सैलजा और सोनी को खाली करने होंगे बंगले, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

विजयवर्गीय के इन ट्वीट्स पर जब हंगामा हुआ तो उन्होंने राहुल के खिलाफ और तीखे ट्वीट कर डाले। मध्य प्रदेश से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय को पिछले दिनों ही प्रमोट कर पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में लाया गया है। विजयवर्गीय इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।

भूमि बिल पर फिर जुटी सरकार! 11 को पेश होगी JPC की रिपोर्ट

विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन