शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन, उनका मन पाकिस्तान में बसता है: कैलाश विजयवर्गीय

शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन, उनका मन पाकिस्तान में बसता है: कैलाश विजयवर्गीय
X
कैलाश विजयवर्गीय के बयान से पार्टी ने किया किनारा।
विज्ञापन

नई दिल्ली. देश में चल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर बीजेपी के महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। विजयवर्गीय का ट्वीट आने के बाद बीजेपी की ओर से कहा गया है कि वे पार्टी प्रवक्ता नहीं हैं। इसीलिए उनके बयान को पार्टी का बयान नहीं माना जा सकता। कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान के बयान को निशाने पर लेते हुए उनकी मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शाहरुख रहते भारत में और उनका मन पाकिस्तान में रहता है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके लिखा है कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है। उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है। अगर ये देशद्रोह नहीं है तो क्या है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब 1993 में बॉम्बे में सैकड़ों लोग मारे गए थे तब शाहरुख खान कहां थे। जब मुंबई पर 26/11 का हमला हुआ था तब शाहरुख कहां थे आज जब सारी दुनिया भारत और उसके नेतृत्व को मान रही है ऐसे में यहां असहिष्णुता बढ़ने की बात करना भारत को कमजोर करने जैसा है।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर विपक्ष ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मैं कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पीएम मोदी को इस मामले में व्यक्तिगत रुप से शाहरुख खान से माफी मांगनी चाहिए। शाहरुख आप चिंता न करें हम आपके साथ हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक स्टंट है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बयान से किनारा करते हुए कहा कि उनका बयान दुखद है। उन्होनें कहा कि विजयवर्गी के पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं।
विज्ञापन
वहीं सपा नेता कमल फारूकी ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हम उनसे कुछ समझदारी भरा तो उम्मीद कर नहीं सकते। वो सबके लिए यही कहेंगे, उनके लिए तो सारे साइंटिस्ट , शायद प्रेसिडेंट साहब और वाईस प्रेसिडेंट भी देशद्रोही होंगे। इधर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने शाहरुख के बयान पर हमला करते हुए कहा कि शाहरुख पाकिस्तानी एजेंट है और उन्हे पाकिस्तान लौट जाना चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा कि शाहरुख खान हिन्दुस्तान का खा रहे हैं और गीत पकिस्तान के गा रहे हैं वो पाकिस्तानी एजेंट हैं उन्हें निश्चित रूप से पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन