SSC Exam Calendar 2025-26 Released: एसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होंगी CGL, CHSL, Delhi Police SI परीक्षाएं

SSC CGL 2025
SSC Exam Calendar 2025-26 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2025-26 के लिए अपनी परीक्षाओं का टेंटेटिव टाइमटेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को SSC परीक्षाओं का इंतजार था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस शेड्यूल में SSC CGL 2025, SSC CHSL 2025, दिल्ली पुलिस SI भर्ती, SSC जूनियर इंजीनियर (JEE) 2025 समेत कई बड़ी परीक्षाओं की विज्ञप्ति, एप्लीकेशन विंडो और एग्जाम डेट्स शामिल हैं।
कुछ प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें:
SSC CGL 2025 (Tier-I): विज्ञापन – 9 जून 2025, आवेदन की आखिरी तारीख – 4 जुलाई 2025, परीक्षा – 13 से 30 अगस्त 2025
SSC CHSL 2025 (Tier-I): विज्ञापन – 23 जून 2025, आवेदन की आखिरी तारीख – 18 जुलाई 2025, परीक्षा – 8 से 18 सितंबर 2025
दिल्ली पुलिस SI भर्ती (पेपर-1): विज्ञापन – 16 जून 2025, आवेदन की आखिरी तारीख – 7 जुलाई 2025, परीक्षा – 1 से 6 सितंबर 2025
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D 2025: विज्ञापन – 5 जून 2025, आवेदन की आखिरी तारीख – 26 जून 2025, परीक्षा – 6 से 11 अगस्त 2025
अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम डेट्स:
सिलेक्शन पोस्ट एग्जाम, फेज-13 – 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025
हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम – 12 अगस्त 2025
MTS और हवलदार परीक्षा – 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025
जूनियर इंजीनियर परीक्षा – 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती – नवंबर-दिसंबर 2025
CAPF, NIA, SSF, असम राइफल्स GD कांस्टेबल भर्ती – जनवरी-फरवरी 2026
