Logo
election banner
UPSSSC Recruitment 2024: जूनियर फूड एनालिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 25 रूपया शुल्क जमा करना होगा। कुल 417 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपीएसएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर फूड एनालिस्ट के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। फीस का जमा करने और फॉर्म में करेक्शन करने की आखरी तारीख 22 मई 2024 है।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 25 रूपया शुल्क जमा करना होगा। कुल 417 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें जनरल के 168 पद पर भर्ती होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस के 41 पद, ओबीसी के 114 पद, एससी के 87 पद,एसटी के 7 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। चयन होने पर उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400-112400 रूपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा 
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, ST, SC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। 
  • अब नीचे दिए गए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • फॉर्म को भर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
  • आखरी में फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा। 
  • आवश्यकता के लिए एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
5379487