UPSSSC PET: यूपी में निकली PET से एक और भर्ती, कृषि विभाग में 3,446 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Government Job
X
Government Job
UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी ने कृषि विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है।

UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी की कुल 3446 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 ये शुरू होगी।

PET के आधार में होंगे शॉर्टलिस्ट
टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को PET 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार पीईटी 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर से शून्य या उससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही पीईटी 2023 पास होना जरूरी है।

उम्र सीमा और सैलरी
कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल की उम्र होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। वहीं कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट को पे स्केल 5200- 20200/- (ग्रेड पे 2400/-) या लेवल-4 पे मैट्रिक्स ( 25500- 81100/-) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अप्लीकेशन फॉर्म में जानकारियां भरकर सबमिट करें।
  • अपने डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करें।
  • आवेदन फार्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story