Logo
election banner
UPSC Free Coaching: संघ लोक सेवा आयेाग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने का सपना देखने वाले लााखें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली ने फ्री आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन मांगे है। 

UPSC Free Coaching: संघ लोक सेवा आयेाग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने का सपना देखने वाले लााखें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जामिया मिल्लिया इस्लामिक विश्वविद्यालय दिल्ली ने फ्री आवासीय कोचिंग के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

फ्री यूपीएससी कोचिंग का उठाए लाभ
यूपीएससी सीएसई 2025 परीक्षा(UPSC CSE 2025) में भाग लेने को इच्छुक और जरूरतमंद अभ्यर्थी जेएमआई की इस फ्री यूपीएससी कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं। यूपीएससी कोचिंग को लेकर जामिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री कोचिंग
यूपीएससी मुफ्त कोचिंग को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवासीय सुविधा के साथ यूपीएससी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग महिला, अल्पसंख्यक, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रदान की जा रही। इन वर्ग में आने वाले अभ्यर्थी आगामी यूपीएससी सीएसई 2025(UPSC CSE 2025) की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कल लास्ट डेट
जामिया यूपीएससी कोचिंग में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 मार्च 2024 से जमा कराए जा सकते हैं। वहीं आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 19 मई 2024 है। आवेदन में करेक्शन के लिए समय 21 से 22 मई 2024 तक दिया जाएगा।

1 जून 2024 को होगी परीक्षा
यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 1 जून 2024 को होगी और यह परीक्षा देशभर के 10 परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी। 

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
जेएमआई यूपीएससी कोचिंग प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर निबंध का होगा।
पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो कि यूपीएससी मॉडल पर आधारित होंगे। यह पेपर अंग्रेजी, हिन्दी या उर्दू में होगा।
दूसरा पेपर भी हिन्दी या उर्दू या अंग्रेजी भाषा में होगा।

5379487