Assistant Teacher Recruitment: असिस्‍टेंट टीचर के 1600 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होगा आवेदन; देखें आयुसीमा और अन्‍य डिटेल्‍स

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment
X
UKSSSC Assistant Teacher Recruitment
UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024: सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन 22 मार्च 2024 से शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार  12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024: उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती करने जा रहा है। सहायक शिक्षक-एलटी ग्रेड भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुल 1,544 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस डेट से शुरू होगा आवेदन
सहायक शिक्षक भर्ती का आवेदन 22 मार्च 2024 से शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 16 से 18 अप्रैल तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे। वहीं, जुलाई में एग्जाम होने की संभावना है।

फीस भुगतान
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपया जमा करना होगा। वहीं, sc,st वर्ग को 150 रूपया आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया
सहायक शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया में तीन चरण होगा। लिखित परीक्षा, दस्तावेज का सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है। एग्जाम में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण योग्यता, संबंधित विषय (गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन) से सवाल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story