UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: लोअर पीसीएस की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयुसीमा 

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लोअर पीसीएस (Lower PCS) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लोअर पीसीएस (Lower PCS) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 4 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई। वहीं, आवेदन की लास्ट डेट 4 जनवरी 2025 तक है। आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी तक होगी।

पात्रता मानदंड:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट का प्रावधान आरक्षित श्रेणियों के लिए लागू है।

आवेदन शुल्क:

  • General, OBC, EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 172.30 रुपए।
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 82.30 रुपए
  • पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 22.30 रुपए

यह भी पढ़ें- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को psc.uk.gov.in पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर दिए गए UKPSC लोअर पीसीएस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में, आवेदन पत्र को जमा कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story