Teacher Recruitment 2024: प्रिंसिपल और शिक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती; इस डेट से पहले करें आवेदन

OAVS Recruitment 2024: ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, राज्य में ओडिशा आदर्श विद्यालयों में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट oav.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 1342 खाली पद है।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) उत्तीर्ण होना पूरा चाहिए।
आयु सीमा
प्रिंसिपल के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 31 से 50 वर्ष के बीच रखी गई है, जबकि शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
बता दें, ओडिशा आदर्श विद्यालयों में प्रिंसिपल और शिक्षक पदों के लिए चयन के लिए तीनों चरण उत्तीर्ण करना होगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट, साक्षात्कार और प्रदर्शन परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें CBT के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू होगा और फिर एक प्रदर्शन परीक्षण देना होगा। अंतिम में लास्ट चयन सूची तैयार होगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए, जनरल या अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के आवेदकों को 1,250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शिक्षण पदों के लिए, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 1,500 रुपये भुगतान करना पड़ेगा, जबकि sc, st और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से 1,000 रुपये ही जमा करना पडेगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट oav.edu.in पर जाएं।
अब होमपेज पर Application लिंक पर क्लिक कर दें।
रजिस्टेशन करके लॉग इन करें।
अब फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें।
आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
