SSC JHT 2024: एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी, जानें कब आएगा प्रवेश पत्र

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
एसएससी जेएचटी परीक्षा 9 दिसंबर, 2024 को होगी। इसके लिए आयोग 4 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा।

SSC JHT 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी की है। जिन उम्मीदवारो ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी सहायता से उम्मीदवार जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा।

बता दें, उम्मीदवारों को सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उसके बाद लॉग इन करना होगा।

इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

एसएससी जेएचटी परीक्षा 9 दिसंबर, 2024 को होगी। इसके लिए आयोग 4 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कोर्ड 04.12.2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इसे वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर उपलब्ध निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से इसी तरह से एक्सेस किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के माध्यम से जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों के लिए कुल 312 खाली पदों को भरा जाएगा। SSC JHT 2024 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में पेपर 1 होगा जो एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी, पेपर 2 जो एक व्यक्तिपरक प्रकार की लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल एग्जाम होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story