SSC CGL Exam Date 2024: एसएससी सीजीएल एग्जाम डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा

ssc
X
ssc
SSC CGL Exam Date 2024: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

SSC CGL Exam Date 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है। जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।

17,727 खाली पदों को भरा जाएगा
बता दें, विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई और 27 जुलाई को समाप्त हुई थी। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों से जानकारी मांगी गई थी। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान शामिल था।

जानें कब होगी परीक्षा
SSC CGL 2024 दो चरण में आयोजित होगी। टीयर 1 सितंबर में आयोजित किया जाएगा। जबकि एसएससी सीजीएल परीक्षा का टीयर 2 दिसंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा।

जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक, वैधानिक निकायों में समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इन पदों का आवंटन परीक्षा नोटिस में उल्लिखित प्रावधानों के आधार पर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story