SBI Recruitment 2024: एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारी की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

State Bank PO Recruitment
X
स्टेट बैंक में 600 पदों पर भर्ती शुरू
SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक  ने विभिन्न विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों  के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवार 8 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे।

SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों के लिए आवेदन मांगे है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in. के माध्यम से SBI SO भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 1,040 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO) खाली पदों को भरा जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 8 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे।

खाली पदों की संख्या
केंद्रीय अनुसंधान दल (उत्पाद नेतृत्व)-2,केंद्रीय अनुसंधान दल (सहायता)-2, परियोजना विकास प्रबंधक (प्रौद्योगिकी)-1,परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय)-2, रिलेशनशिप मैनेजर-273, वीपी वेल्थ-600, रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड-32, क्षेत्रीय प्रमुख-6, निवेश विशेषज्ञ-56, निवेश अधिकारी-49 एसबीआई में रिक्तियों में वीपी वेल्थ, निवेश विशेषज्ञ, निवेश अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड, केंद्रीय अनुसंधान टीम के पद, परियोजना विकास प्रबंधक (प्रौद्योगिकी और व्यवसाय), और क्षेत्रीय प्रमुख शामिल हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC, ST, PWD उम्मीदवार बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन करने के पात्र हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, "विज्ञापन No. CRPD/SCO/2024-25/09 " पर क्लिक करें।
  • अब Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • अंत में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story