RSSB Rajasthan Patwari Exam: 11 मई को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित, अब अगस्त में होगा एग्जाम; जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

RSSB Rajasthan Patwari Exam Date: राजस्थान में पटवारी बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट आ गई है! राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित कर दी है। पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख के अनुसार यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित होगी।
कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्यभर में कुल 3,727 पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि पहले पदों की संख्या कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3727 कर दिया गया है। इस बदलाव के चलते आवेदन पोर्टल फिर से खोला जाएगा ताकि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे भी इस शानदार मौके का फायदा उठा सकें।
एडमिट कार्ड कब आएगा?
राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसमें उम्मीदवार के नाम, फोटो, साइन, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, शिफ्ट टाइम आदि सभी अहम जानकारी होगी।
राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न 2025:
परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय:
- सामान्य विज्ञान
- भारत और राजस्थान का इतिहास, भूगोल, संस्कृति और राजनीति
- करंट अफेयर्स
- सामान्य ज्ञान
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा
- मानसिक क्षमता और लॉजिकल रीजनिंग
- बुनियादी संख्यात्मक दक्षता
- सामान्य कंप्यूटर ज्ञान
निगेटिव मार्किंग
यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी, जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही जवाब पर 2 अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
