RRB Technician Recruitment: अब 2 अक्टूबर तक कर सकेंगे आरआरबी तकनीशियन के लिए आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

Indian Railway
X
Indian Railway
उम्मीदवारों को 17 से 21 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 250 रुपये प्रति सुधार का भुगतान करना होगा। नए उम्मीदवार रोजगार नोटिफिकेशन में तय शर्तों के अनुसार अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

RRB Technician Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नोटिफिकेशन जारी कर बड़ा ऐलान किया। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन भरने से चूक गए थे वे अब आवेदन कर सकेंगे। तकनीशियन पद के लिए आवेदन विंडो 2 अक्टूबर फिर से खुलेगी अभ्यर्थी 16 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर Apply कर सकते हैं।

सुधार शुल्क जमा करना होगा
बता दें, उम्मीदवारों को 17 से 21 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 250 रुपये प्रति सुधार का भुगतान करना होगा। नए उम्मीदवार रोजगार नोटिफिकेशन में तय शर्तों के अनुसार अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम का रिजल्ट जारी, ibps.in पर देखें परिणाम; जानें डिटेल्स

जिन लोगों ने किसी एक या अधिक श्रेणियों के लिए आवेदन किया है और आवश्यक शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें मौजूदा उम्मीदवार माना जाएगा। वे बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए विंडो का उपयोग कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों के पास मौजूदा या नई शुरू की गई श्रेणियों के लिए आवेदन करने के साथ-साथ पहले से चयनित श्रेणियों को संशोधित करने का विकल्प है।

आवेदन शुल्क
RRB NTPC आवेदन शुल्क SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 तय किया गया है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story