RRB ALP CBT 2 Exam: एएलपी सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें फटाफट डाउनलोड

BTSC Work Inspector Bharti 2025
RRB ALP CBT 2 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) सीबीटी-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। RRB ALP CBT 2 परीक्षा 6 मई 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 18,799 पदों को भरा जाना है, और उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा – CBT 1, CBT 2 और CBAT।
चयन प्रक्रिया के स्टेप्स:
CBT 1: यह प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषय शामिल होते हैं।
CBT 2: यह परीक्षा तकनीकी विशेषज्ञता पर आधारित होती है, जिसमें लोको पायलट से जुड़ी स्किल्स का टेस्ट लिया जाता है।
CBAT: इस फाइनल स्टेज में मानसिक और निर्णय क्षमता की जांच की जाती है। यह परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने पहले दोनों चरण सफलतापूर्वक पास कर लिए हों।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- सबसे पहले अपने RRB क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर 'RRB ALP CBT 2 एडमिट कार्ड 2025' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन ID और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
