RPF Vacancy 2024: फर्जी निकला आरपीएफ कांस्टेबल व SI भर्ती का विज्ञापन, PIB फैक्ट चेक का अलर्ट, जानिए पूरा मामला

PIB Fact Check
X
RPF Constable Notification Fake
RRB RPF Recruitment 2024: आरआरबी आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल रिक्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकला है। प्रेस सूचना ब्यूरो ने पुष्टि की है। 

RRB RPF Recruitment 2024: प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और कांस्टेबल रिक्तियों के लिए किसी भी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है। इस बात की पुष्टि की है कि विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही आरआरबी आरपीएफ भर्ती नोटिफिकेशन फर्जी है।

PIB फैक्ट चेक की ओर से क्या कहा गया?
पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल में उप-निरीक्षक और कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में रेल मंत्रालय के नाम पर जारी एक #फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। @RailMinIndia द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसमें कभी भी अपनी पर्सनल/फाइनेंशियल इंफॉर्मेंशन शेयर न करें।

फर्जी नोटिस का दावा
फर्जी नोटिस में आरआरबी आरपीएफ में 4660 रिक्तियों के लिए आवेदन का दावा किया गया था। जिसमें 452 सब इंस्पेक्टर और 4208 कांस्टेबल की भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक ओपन होने की बात थी।

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रहें सतर्क
सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि वे सोशल मीडिया पर शेयर की गई किसी भी भ्रामक और झूठी जानकारी के जाल में न फंसे। उन्हें हमेशा परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था/भर्ती संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही वैरिफाइन करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story