RPSC EO RO Exam: राजस्थान ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा एग्जाम

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
राजस्थान के राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022  की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह निर्णय राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा लिया गया है।

RPSC EO RO Exam: राजस्थान के राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह निर्णय राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा लिया गया है। अब 23 मार्च को एग्जाम होंगे। बता दें, परीक्षा में नकल और पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। यह परीक्षा 14 मई, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 111 पदों के लिए 96,483 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

गंगाशहर पुलिस थाना में नकल का मामला दर्ज
बता दें, आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी मिली थी। इसके बाद बीकानेर के नया शहर और गंगाशहर पुलिस थानों में नकल के मामले दर्ज किए गए थे। आयोग ने कहा है कि नकल के मामले में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया गया था, जो इस मुद्दे को और गंभीर बनाता है।

इस प्रकार की गतिविधियों के मद्देनजर, RPSC ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेपर लीक केस की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) और विशेष संचालन समूह (SOG) को निर्देशित किया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों, आयोग ने पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

23 मार्च को आयोजित की जाएगी एग्जाम
आयोग ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। 23 मार्च से परीक्षा का आयोजन होगा। आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story