Logo
Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास युवा ही आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच तय की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।  

Police Constable Recruitment 2024: अगर आपने 12वीं पास कर ली है तो आपके लिए अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1700 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी 14 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पंजाब पुलिस की ओर से निकाली गई है। पंजाब के युवाओं का लम्बे समय बाद इंतजार खत्म हुआ है। पुलिस कांस्टेबल के कुल 1746 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

योग्यता
बता दें, पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास युवा ही आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच तय की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।  

आवेदन फीस 
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के लिए 1150 रुपए देने होंगे। तथा ST, SC और OBC श्रेणी आवेदक के लिए 650 रुपए एप्लीकेशन फीस तय की गई है।  फीस ऑनलाइन के माध्यम से होगी। 

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर क्लिक करें।
इसके बाद होम पर दिए गए RECRUITMENTS टैब को क्लिक करें। 
अब पुलिस भर्ती 2024 के लिंक पर जाएं।
मांगी गई जानकारी भरे। इसके बाद फीस जमा करें।  
आवेदन भर जाने के बाद प्रिंट अपने पास रख लें। 

5379487