Logo
UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर तकनीक और ह्यूमन रिसोर्स का इस्तेमाल करेगी। भर्ती बोर्ड के द्वारा बनवाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी जा रही है। 

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल दो दिवसीय परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।  60,244 कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए 48 लाख 17 हजार 441 उम्मीदवार के परीक्षा देने की उम्मीद है। इनमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं और 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्यों से हैं। 

प्रदेश के सभी जिलों के 2385 केंद्रों में होगी परीक्षा
कांस्टेबल परीक्षा दो दिन में 4 पाली में परीक्षा होगी और हर शिफ्ट में 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

भर्ती का महाकुंभ
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड की DG रेणुका मिश्रा ने इसे भर्ती का महाकुंभ बताया है।

सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम

  • सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर छोटे-छोटे जैमर लगाए गए हैं ताकि जैमर के चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वहां पर काम ना कर सके।
  • सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं और वहां पर एक सीसीटीवी कंट्रोल भी बनाया गया हैं ताकि परीक्षा कक्ष में होने वाली गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थी की आंखों के रेटिना से उसके फोटो का मिलान किया जाएगा और बायोमेट्रिक भी मिलान किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री होगी।
  • लिखित परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो उसके लिए हर परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अलावा पूरी परीक्षा पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

तकनीक और ह्यूमन रिसोर्स की मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर तकनीक और ह्यूमन रिसोर्स का इस्तेमाल करेगी। हर परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट से लेकर परीक्षा रूम में सीसीटीवी लगा होगा और रियल टाइम मॉनिटरिंग भर्ती बोर्ड के अफसर करेंगे, ताकि पता चले परीक्षा केंद्र पर कब परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हुई और कब गेट बंद किया गया। 

इनको बनाया गया नोडल अधिकारी 
लिखित परीक्षा में 1000 या 1000 से अधिक परीक्षार्थी वाले सेंटर पर सीओ रैंक के अफसर को सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया। वहीं 1000 परीक्षार्थी से कम वाले परीक्षा केंद्र पर इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को सेंटर का नोडल अफसर बनाया गया है।

इन चीजों को ले जाने की सख्म मनाही
परीक्षा केंद्र के गेट पर भी पूरी सख्ती रहेगी। जिसमें प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी पेपर, पेंसिल, बॉक्स, कैलकुलेटर, सनग्लासेस, कप, ज्वेलरी, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, डिजिटल पेन, हेल्थ बेड और ब्लूटूथ या चाबी वगैरह कोई भी चीज अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी देंगे परीक्षा

  • सबसे ज्यादा बिहार के 2,67, 305
  • मध्य प्रदेश 98,400
  • राजस्थान 97,277
  • हरियाणा से 74,769 
  • दिल्ली 42,259
  • झारखंड 17,112
  • पश्चिम बंगाल 5,512 
  • पंजाब 3,404
  • महाराष्ट्र 3,151
5379487