OPSC admit card 2024: MVI और अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी; जानें एग्जाम डेट

TS Inter Results 2025
X
TS Inter Results 2025
ओडिशा लोक सेवा आयोग एग्जाम 10 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित करेगा। एग्जाम सेंटर सुधानंद इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर नच्छीपुर भाटापटना, कटक-752115 में रखा गया है।

OPSC admit card 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने एमवीआई/एआरटीओ/एडब्ल्यूई कौशल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

जानें एग्जाम डेट
बता दें, एग्जाम 10 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर सुधानंद इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर नच्छीपुर भाटापटना, कटक-752115 में रखा गया है। परीक्षा के लिए कुल 104 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एमवीआई और अन्य पदों के एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story