NPCIL bharti 2024: एनपीसीआईएल में निकली बंपर भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यता

UCEED 2025 result
X
UCEED 2025 result
NPCIL bharti 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

NPCIL bharti 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 अगस्त से आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन की लास्ट डेट 11 सितंबर 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 279 खाली पद भरे जाएंगे। जिसमें स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर के 153 पद, और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के 126 पद पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं के साथ भौतिक, रासायनिक और गणित में कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। वहीं, स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर पद के लिए 10वीं कक्षा में विज्ञान और गणित में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट आवश्यक है। एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।

आयु सीमा
उम्मीदवार का वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम और ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर तय की गई है। यदि उम्मीदवार चिकित्सीय रूप से स्वस्थ है, तो शारीरिक क्षमता में छूट मिलेगी। उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।

वेतनमान
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस जमा करना होगा। चयनित अभ्यर्थी को 20,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये हर महीने वेतन मिलेगा। साथ ही 3000 रुपये का बुक भत्ता भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड के आधार पर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story