Metro Jobs 2024: नोएडा मेट्रो में जनरल मैनेजर की निकली भर्ती; दो लाख से अधिक मिलेगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

CBSE Board Exams 2025 begin DMRC offers facilities for Class X and Class XII students
X
दिल्ली मेट्रो।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को आईडीए वेतनमान INR पर 1,20,000 से 2,80,000 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा।  

NMRC Recruitment 2024: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी करना चाहते हैं तो शानदार मौका है। एनएमआरसी ने जनरल मैनेजर पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से एनएमआरसी में जनरल मैनेजर के पद को भर्ती होगी। बता दें, चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री अनिवार्य है। साथ ही काम का अनुभव भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें- AFCAT 1 2025: भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ब्रांच समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती; इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष तय की गई है।

वेतनमान
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को आईडीए वेतनमान INR पर 1,20,000 से 2,80,000 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story