MPPEB Group 5 Recruitment 2024: फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता

Government Job Rules in MP
X
Government Jobs: मध्य प्रदेश में बदलेंगे सरकारी नौकरी के नियम; UPSC की तर्ज पर होंगी MPPSC और MPESB परीक्षाएं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1,170 पदों पर विभिन्न पैरामेडिकल विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी।

MPPEB Group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1,170 पदों पर विभिन्न पैरामेडिकल विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए 30 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा सकते हैं। इन पदों में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्नीशियन समेत कई अन्य पैरामेडिकल पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित पद के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की राशि विभिन्न श्रेणियों में तय की गई है। जनरल कैटेगरी को 500 रूपए भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/OBC/EWS/PWD अभ्यर्थियों को 250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से शुरू होगा और यह दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- जूनियर असिस्टेंट की निकली बंपर भर्ती, जानें आयु सीमा और योग्यता

ऐसे करें आवेदन

  • MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ग्रुप 5 भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story