Logo
election banner
MP SET 2024 Application Extended: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) ने एमपी एसईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को 9 मई 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब बिना लेट फीस के 9 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

MP SET 2024 Application Extended: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) की ओर से स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब 9 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

9 मई 2024 तक करें MP SET के लिए आवेदन
स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 यानी एमपी एसईटी 2024 की आवेदन प्रक्रिया अब 9 मई तक जारी रहेगी। अब उम्मीदवार बिना लेट फीस के साथ 9 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें पहले आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2024 तय की गई थी। 
बता दें मध्य प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विषयों के लिए असिस्टेंटस प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

आवेदन करने की नई तारीखें(MP SET 2024)

  • आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 9 मई 2024(दोपहर 12:00 बजे) तक
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 09/05/2024
  • करेक्शन विंडो की लास्ट डेट: 11 मई 2024 
  • पहली बार लेट फीस के साथ आवेदन: 13-24 मई 2024
  • दूसरी बार लेट फीस  के साथ आवेदन: 28 मई 2024 से परीक्षा से 10 दिन पहले तक

कौन कर सकते हैं MP SET में आवेदन
मध्य प्रदेश के स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% संभावित अंकों के साथ मास्टर डिग्री ली है वे आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार अपने पीजी फाइनल ईयर के परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस(MP SET 2024)
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को  500 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें पोर्टल चार्ज 40 रुपए अलग से लगेगा। वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए देने होंगे। जबकि पहली बार लेट फीस के साथ आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 3000 रुपए जमा करने होंगे और दूसरी बार विलंब शुल्क के तौर में 25000 रुपए खर्च करने पड़ेगे।

ऐसे करें आवेदन(MP SET 2024)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर "MP SET 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब परीक्षा शुल्क जमा करें।
  • फाइनल फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें। 
5379487