Logo
JPSC Prelims: झारखंड लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 17 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

JPSC Prelims Admit Card 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

17 मार्च को होगी परीक्षा
जेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 17 मार्च को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में जनरल स्टडीज पेपर 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जरनल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जानी है।

342 पदों के लिए होगी परीक्षा
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से  342 पद भरे जाने हैं। इसमें उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) के 207 पद, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 35 पद, राज्य कर पदाधिकारी के 56 पद, समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा होगी। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

इन चीजों को लेकर ही जाए परीक्षा केंद्र 

  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को साथ लेकर जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। 
  • परीक्षा में केवल नीले और काले बॉल पॉइंट पेन की अनुमति दी गई है।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसें- हाथ की डिजिटल वॉच, कैलकुलेटर, कागज, खाने की वस्तुएं सामान नहीं लाने होंगे।
  • इसी के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है।
5379487