IAF Recruitment 2024: एयरफोर्स में हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी की निकली भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यताएं

Indian Air Force Recruitment 2024
X
Indian Air Force Recruitment 2024
Indian Air Force Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Indian Air Force Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं पास कर ली है वह हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी भर्ती में भाग ले सकता है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। Indian Air Force ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मांगे गए हैं।

2 सितंबर आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही Apply कर सकते हैं।

योग्यता
अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।

आयुसीमा
अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 से 21 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में Apply करना होगा।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही और सावधानीपूर्वक भरें।
आवश्यक Documents की फोटो कॉपी संलग्न करें।
अब इस आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन में बताए निर्धारित पते पर भेज दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story