Gujarat Police Recruitment 2024: गुजरात पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती; ऐसे करें आवेदन

Police Constable Recruitment 2024
X
Police Constable Recruitment 2024
Gujarat Police Recruitment 2024: गुजरात पुलिस कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Gujarat Police Recruitment 2024: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 12,472 पद भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2014 तय की गई है। उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
गुजरात पुलिस कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं, सब इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष तय की गई, जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों छूट रहेगी।

चयन के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण और साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर जाएं।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
अब रजिस्टर कर लॉगिन करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
अब आवेदन शुल्क भुगतान कर फार्म जमा करें दें।
आखरी में एक प्रिंट आउट ले कर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story