Sarkari Naukri: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भर्ती, ग्रुप सी के 474 पदों पर करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Haryana News
X
Haryana News
Sarkari Naukri: Sarkari Naukri: हरियाणा में ग्रुप सी के 474 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 1 अप्रैल 2024 से आवेदन भरे जाएंगे।

Sarkari Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में ग्रुप सी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 447 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार डिप्टी रेंजर, वार्डर पुरुष, वार्डर महिला सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस डेट से भरे जाएंगे आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड के साथ ग्रेजुएट या फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा (डीपीएड) होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार 1 अप्रैल से आवेदन भर सकेंगे। 1 मई लास्ट डेट तय की गई है। आवेदन करने के लिए शुल्क जमा नहीं करना होगा।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु पदानुसार 42/ 52 तय की गई है। विभिन्न पदों के लिए अलग- अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले रिटन एग्जाम देना होगा। सफल हुए उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के साथ शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)देना होगा। इन टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर जाएं।
अब ग्रुप सी भर्ती के लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन कर लें।
अब मांगी गई सारी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
आवेदन फीस जमा कर फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

नोटिफिकेशन लिंक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story