CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश पुलिस में एक साथ होगी 60 हजार भर्तियां, जानें लेटेस्ट अपडेट  

CM Yogi Adityanath
X
उत्तर प्रदेश पुलिस में एक साथ होगी 60 हजार भर्तियां।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती की जाएगी। 20 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। पुलिस विभाग में 60 हजार भर्तियां करने का दावा किया है। ये भर्तियां रक्षाबंधन के बाद होगी और इसमें से 20 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि हम 20 फीसदी बेटियों को पुलिस विभाग में भर्ती करने जा रहे हैं, ताकि वो शोहदों का ठीक से उपचार कर सके। बता दें, उत्तर प्रदेश में अब तक 60 हजार भर्तियां कभी भी एक साथ नहीं हुई हैं।

परीक्षा का आयोजन
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत्ति बोर्ड (UPPRPB) के अनुसार, कॉन्स्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा। इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर Latest Recruitments के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उत्तर प्रदेश UP Police Constable Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा।
  • अब अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

विपक्ष ने बेरोजगारी को बनाया मुद्दा
UP में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में योगी सरकार की ओर से बड़ा दांव खेला है। विपक्ष बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में मुखरता से उठा रहा है और सरकार के खिलाफ हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story