Civil Judge Recruitment 2024: तेलंगाना हाईकोर्ट में सिविल जज की निकली भर्ती, यहां जानें आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स

High Court
X
पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा करनाल उपचुनाव पर रोक की याचिका खारिज करने का प्रतिकात्मक फोटो।
Civil Judge Recruitment 2024: तेलंगाना हाईकोर्ट में सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Civil Judge Recruitment 2024: अगर आप सिविल जज की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। तेलंगाना हाईकोर्ट में सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 17 मई लास्ट डेट रखी गई है। वहीं इस पद के लिए आयुसीमा 23 से 40 वर्ष है।

योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कम से कम 03 वर्ष के लिए तेलंगाना राज्य के हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस की हो। और तेलुगु भाषा पढ़ने, बोलने और लिखने में सक्षम हो। हाई कोर्ट द्वारा तय की गई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 4 चरण से गुजरना होगा। पहला चरण स्क्रीनिंग परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

फीस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को अन्य श्रेणी/पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार को 1,000 रुपए फीस भुगतान करना होगा। वहीं, केवल तेलंगाना के ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवार को 500 रुपए ही फीस जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट tshc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर जाकर ' भर्ती' मेनू टैब पर क्लिक कर दें।
अब "ऑनलाइन अप्लाय" लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई सभी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें।
आखरी में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story