BPSC New Exam Calendar: बीपीएससी ने जारी किया नया कैलेंडर, TRE-3 और प्रधान शिक्षक परीक्षा समेत इन भर्तियों पर आई बड़ी अपडेट

BPSC TRE-3 Paper Leak
X
BPSC TRE-3 का पेपर लीक
BPSC New Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न परीक्षा का संशोधित वार्षिक कार्यक्रम 18 अप्रैल को जारी कर दिया हैं। नए इग्जाम कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन 10 जून से 12 जून के बीच होगा।

BPSC New Exam Calendar 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर भर्ती परीक्षाओं के लिए अपडेटेड कैलेंडर जारी किया है। बीपीएससी ने अपने इस नए कैलेंडर में TRE-3 और प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथियों को जारी किया है। इसके अलावा 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया हैं।

10 जून से 12 जून के बीच होगी TRE-3 परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने साल 2024 के बचे हुए परीक्षाओं का एग्जामिनेशन कैलेंडर के मुताबिक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा जो रद्द हुई थी उसकी परीक्षा 10 जून से 12 जून के बीच आयोजित की जानी प्रस्तावित की गई है। वहीं शिक्षकों के लिए आयोजित हो रही तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक जारी किए जाने का बीपीएससी ने लक्ष्य रखा है।

अन्य भर्तियों की परीक्षा डेट आई सामने
इसके अलावा 40 हजार से अधिक पदों के लिए निकली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी जून में ही किया जाएगा। 13 जून को प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा 14 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

30 सितंबर को 70वीं प्री एग्जाम
वहीं 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्री एग्जाम 30 सितंबर को आयोजित होगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के 63 पद पर निकली वैकेंसी के लिए 23 जून को परीक्षा होनी है और 21 जुलाई तक रिजल्ट जारी करना प्रस्तावित है।

यहां देखें पूरा कैलेंडर

BPSC New Exam Calendar
BPSC New Exam Calendar

पेपर लीक के बाद परीक्षा हुई थी स्थगित
बता दें कि 15 मार्च को बिहार में TRE- 3.0 परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले में करीब 270 लोग झारखंड के हजारीबाग से पकड़े गए थे, जिसमें से अधिकतर बिहार के ही रहने वाले थे। ईओयू ने पेपर लीक के साक्ष्य बीपीएससी को दिए थे, जिसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story