Bihar TRE 3.0: बिहार में 87 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी हुई परीक्षा तारीख; इस दिन होगा एग्जाम, यहां देखें शेड्यूल

DSSSB Teacher recruitment 2024
X
DSSSB नर्सरी टीचर के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
Bihar Teacher Bharti 3.0 Exam Date: बिहार भर्ती बोर्ड ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं। बता दें कि इससे पहले इस भर्ती के दो चरण पूरे हो गए है। 

Bihar Teacher Bharti 3.0 Exam Date: बिहार में शिक्षकों के लिए 87 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक भर्ती के पहले दो चरण हो चुकी हैं और अब तीसरा चरण चल रहा है। इस भर्ती के लिए परीक्षा तारीखें जारी हो गई है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीखों को चेक कर सकते हैं।

15 और 16 मार्च को होगी परीक्षा
शिक्षक भर्ती के जारी शेड्यूल के अनुसार बीपीएससी टीचर भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च 2024 के दिन किया जाएगा। बता दें कि 15 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। जबकि 16 मार्च को एक ही शिफ्ट में एग्जाम होगा।

जानें किस दिन कौन-सीं शिफ्ट
15 मार्च को पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12 बजे की और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जबकि 16 मार्च को दोपहर में 12 बजे से 2.30 बजे तक होगी। समय का खास ध्यान रखें और टाइम से सेंटर पहुंच जाएं। टाइम निकलने के बाद आपको एंट्री नहीं मिलेगी।

यहां देखें शेड्यूल

Bihar Teacher Bharti 3.0 Exam Date
Bihar Teacher Bharti 3.0 Exam Date

इसके बाद एक चरण और होगा
बिहार टीचर भर्ती के तीसरे चरण के बाद अंतिम और चौथा चरण भी आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत एक लाख से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। वे कैंडिडेट्स जो इस बार किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए हों, वे चौथे चरण में आवेदन कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story