Logo
election banner
Bihar State Health Society: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। इस पद के लिए अभ्यर्थी 1 से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।

Government Job: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार को एसएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।

अप्रैल में होंगे आवेदन
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। इस पद के लिए अभ्यर्थी 1 से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन शुल्क 500 रू. जमा करना होगा।
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ ही CCH या GNM या बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके लिए आयुसीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। वहीं, 40000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।  

वैकेंसी की जानकारी 
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1345 पद भरे जाएंगे। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) के 331 पद पर आवेदन कर सकेंगे। पिछड़ा वर्ग के  702 पद, पिछड़ा वर्ग (महिला) के 259 पद, अनुसूचित जाति के 1279 पद, अनुसूचित जाति (महिला) के 230 पद, अनुसूचित जनजाति के 95 पद, अनुसूचित जनजाति (महिला) के 36 पद,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 145 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 78 पद पर भर्ती की जाएगी। 


 

jindal steel
5379487