APSC JE 2024 Admit Card: एपीएससी जेई भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
APSC JE 2024 Admit Card: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती की परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होगी।

APSC JE 2024 Admit Card: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा। इस भर्ती की परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होगी।

दो शिफ्ट में होगी एग्जाम
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा 14 जुलाई को होगी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और शिफ्ट 2 की एग्जाम दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। इस भर्ती के माध्यम से लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल के कुल 264 जूनियर इंजीनियर पदों को भरा जाएगा।

एपीएससी जेई परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें जनरल नॉलेज और इंजीनियरिंग विषयों को कवर करने वाले 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, और एग्जाम की कुल अवधि 2 घंटे होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • होमपेज पर APSC JE Admit Card वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा का नाम चुनें और Login Credentials दर्ज करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अंत में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story