AFCAT 2 Admit Card 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IAF Agniveervayu Bharti
X
एयरफोर्स में अग्निवीर वायु पदों पर निकली भर्ती
AFCAT 2 Admit Aard 2024: भारतीय वायु सेना ने  बुधवार को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आईएएफ 9 से 11 अगस्त तक एएफसीएटी-2 का एग्जाम होगा।

AFCAT 2 Admit Aard 2024: भारतीय वायु सेना ने बुधवार को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -afcat.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आईएएफ 9 से 11 अगस्त तक एएफसीएटी-2 का एग्जाम होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र में अपना AFCAT 2 Admit Card 2024 और वैध फोटो आईडी प्रमाण ले कर जाना आवश्यक है।

इन दिशानिर्देशों का रखें ख्याल
भारतीय वायु सेना ने उम्मीदवारों को दिशानिर्देश जारी की। जिसे पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर 30 से 45 मिनट पहले अभ्यर्थी को पहुंचना होगा।इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपना एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज के फोटो और एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन साथ लाना जरूरी है। एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार उपकरण, व्यक्तिगत वस्तुएं (स्कार्फ, हैंडबैग, जैकेट आदि जैसे सहायक उपकरण) मना है। एएफसीएटी परीक्षा 2024 समाप्त होने तक उम्मीदवारों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा।
  • फिर, उम्मीदवार को " Login टैब पर जाकर क्लिक करें।
  • होमपेज पर "AFCAT 2/2024" लिंक पर जाएं।
  • आवेदन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब AFCAT Admit Card डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार को एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अंत में AFCAT Admit Card डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story