AIESL Recruitment 2024: ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की निकली भर्ती, 79 हजार तक मिलेगी सैलरी; ऐसे करें आवेदन

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
AIESL Recruitment 2024: एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नागपुर और तिरुवनंतपुरम सहित कई जगहों पर भर्तियां निकाली है।

AIESL Recruitment 2024: एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नागपुर और तिरुवनंतपुरम सहित कई जगहों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को 24 सितंबर, 2024 से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन गूगल लिंक के माध्यम से होगा। बता दें, चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद वेतन के साथ वजीफा दिया जाएगा।

खाली पदों की संख्या
एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड कुल 25 खाली पदों को भरेगा। इस भर्ती के जरिए दिल्ली में 3, मुंबई में 10, कोलकाता में 1, हैदराबाद में 2, नागपुर में 4 और तिरुवनंतपुरम में 5 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
एयरोनॉटिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, औद्योगिक, या उत्पादन इंजीनियरिंग में BE/B.Tech में 60% या उससे अधिक अंकों प्राप्त किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी को पहले साल में 40000 रुपये वजीफा के रूप में दिया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद 59,000 रुपये से 79,000 रुपये तक दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार से होकर गुजरना होगाऔर एक पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा शामिल है। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करने और उपलब्ध रिक्तियों को पूरा करने पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें- गुजरात सीसीई परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय 1,500/- (केवल एक हजार पांच सौ रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। SC/ST/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार AIESLकी वेबसाइट पर दिए गए Google फॉर्म लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी भर सकते हैं। इसके बाद निर्धारित पते "मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, AI Engineering Services Limited कार्मिक विभाग, दूसरी मंजिल, सीआरए बिल्डिंग, सफदरजंग हवाई अड्डा परिसर, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली - 110003" पर भेज दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story