WBSSC SLST Result 2025: वेबसाइट क्रैश, गलत मार्किंग से उम्मीदवार परेशान; जानें लेटेस्ट अपडेट

WBSSC SLST Result 2025: जानिए लेटेस्ट अपडेट (Image-AI)
WBSSC SLST Result 2025: पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने सुप्रीम कोर्ट के 3 अप्रैल 2025 के आदेश के बाद रद्द हुई शिक्षक नौकरियों की पुनर्नियुक्ति (Re-Appointment) परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात (7 नवंबर 2025) जारी किया। यह परीक्षा कक्षा 11वीं–12वीं सहायक शिक्षक भर्ती के लिए हुई थी।
रिजल्ट जारी होते ही westbengalssc.com वेबसाइट क्रैश हो गई, जिसके चलते अब तक हजारों उम्मीदवार अपना नतीजा नहीं देख पाए हैं। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सही जवाबों को भी गलत मार्क किया गया, जिस लेकर कैंडिडेट्स में न सिर्फ नाराजगी है, बल्कि उनकी चिंता भी बढ़ गई है।
क्या बोले उम्मीदवार और संगठन?
‘योग्य शिक्षक अधिकार मंच’ के नेता महबूब मंडल ने कहा कि, वेबसाइट काम नहीं कर रही, उम्मीदवार परेशान हैं। कई सही उत्तर भी गलत दिख रहे हैं। आयोग इसे टाइपिंग एरर बता रहा है, लेकिन इससे लोगों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा के 60% अंक लिखित परीक्षा से मान्य होंगे, जबकि 40% अंक इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर तय होंगे। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे में 6 साल पढ़ा चुके शिक्षक भी अंतिम चरण में फेल हुए, तो उनका क्या होगा?
2016 भर्ती घोटाला और नौकरी जाने का दर्द
2016 शिक्षक भर्ती घोटाले के कारण 26,000 शिक्षकों की नौकरी रद्द कर दी गई थी। अदालत ने सभी को नई प्रक्रिया में शामिल होने का आदेश दिया था। प्रभावित शिक्षकों का कहना है कि वे मानसिक रूप से तैयार नहीं थे और लाखों नए उम्मीदवारों से मुकाबला असंभव लग रहा है।
बात दें कि परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। इसमें कुल 35 विषय शामिल थे। कक्षा 9 से 12 के लिए कुल 35,726 नए पद भरे जाएंगे। इसके लिए 5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2,29,606 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था।
रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने X (ट्विटर) पर लिखा- “यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि दिसंबर तक नई भर्ती को पूरा करने का ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।”
WBSSC का आश्वासन
आयोग ने आश्वासन ने दिया है कि रिजल्ट में टाइपिंग गलती को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। वेबसाइट की समस्या को ठीक किया जा रहा है, जल्द ही कैंडिडेट अपना सही रिजल्ट देख सकेंगे।
WBSSC SLST स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें
वेबसाइट का इशू फिक्स होने पर उम्मीदवार SLST 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें: wbssc.gov.in या westbengalssc.com
- 'WBSSC SLST स्कोरकार्ड 2025 PDF' शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें
- लॉग इन करें: आवेदन संख्या, जन्म तिथि
- WBSSC SLST स्कोरकार्ड PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा
- PDF डाउनलोड करें और सेव करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें
उम्मीदवारों को सलाह
वेबसाइट: westbengalssc.com नियमित चेक करते रहें। रिजल्ट में गलती दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें। आधिकारिक नोटिस पर भी नजर बनाए रखें।
