WBSSC भर्ती 2025: 8,477 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता, फीस और आवेदन प्रक्रिया

WBSSC Recruitment 2025
X

WBSSC Recruitment 2025

WBSSC Group C & D Recruitment 2025 – पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने 8,477 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 16 सितंबर से शुरू होंगे। योग्यता, आयु सीमा, फीस और आवेदन प्रक्रिया जानें।

West Bengal Non-Teaching Staff Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने सरकारी और सहायता प्राप्त सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 8,477 नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

कितने पद किस ग्रुप में हैं?

ग्रुप C: 2,989 पद

ग्रुप D: 5,488 पद

दोनों ग्रुप के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगी।

WBSSC भर्ती 2025: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

पद का नाम

योग्यता

आयु सीमा (01 जनवरी 2025 के अनुसार)

लाइब्रेरियन

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक

20 से 40 वर्ष

क्लर्क (Group C)

माध्यमिक/स्कूल फाइनल या समकक्ष

18 से 40 वर्ष

ग्रुप D स्टाफ

मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास

18 से 40 वर्ष

नोट: सभी उम्मीदवारों को संबंधित भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

  1. आवेदन शुल्क
  2. सामान्य/OBC
  3. ग्रुप C – ₹140
  4. ग्रुप D – ₹120

SC/ST/PwD

  1. ग्रुप C – ₹70
  2. ग्रुप D – ₹60

ऐसे करें आवेदन

  • WBSSC की वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं।
  • होमपेज पर Group C and D Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन करें, वरना लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी भरें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड कर लें।

क्यों जरूरी है यह भर्ती?

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 2016 की भर्ती को रद्द कर दिया था, जिससे हज़ारों पद खाली हो गए थे। अब इस भर्ती के जरिए योग्य उम्मीदवारों को बड़ा मौका मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story