WBSEDCL Vacancy 2025: असिस्टेंट मैनेजर-जूनियर इंजीनियर के 447 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

WBSEDCL Vacancy 2025
WBSEDCL Vacancy 2025: पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) ने बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। कंपनी ने असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) सहित कुल 447 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह नौकरी उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो पावर सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।
इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर (HR&A) के 20 पद, असिस्टेंट मैनेजर (F&A) के 26 पद और सबसे ज्यादा जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ग्रेड-II के 401 पद शामिल किए गए हैं।
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (HR & A) के लिए स्नातक के साथ HR या पर्सनल मैनेजमेंट में 2 साल का फुल-टाइम MBA/MPM/MHRM जरूरी है। असिस्टेंट मैनेजर (F&A) के लिए CA/ICWA या फिर फाइनेंस एवं अकाउंट्स में 2 साल का MBA होना आवश्यक है। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित डिप्लोमा जरूरी है।आयु सीमा
1 जनवरी 2025 के आधार पर 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी।कैसे करें आवेदन?
WBSEDCL में आवेदन करना बेहद आसान है।
- आधिकारिक वेबसाइट wbsedcl.in पर जाएं।
- अब “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।
- संबंधित भर्ती के सामने दिए “Online Apply” लिंक पर जाएं।
- अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन कर व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण अपलोड करें।
- फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
- यदि शुल्क लागू हो, तो ऑनलाइन पेमेंट करें।
- सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक कर लें।
WBSEDCL की यह भर्ती योग्य उम्मीदवारों के लिए स्थाई सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन जरूर करें।
