UPSSSC तकनीकी सहायक मेंस का रिजल्ट जारी, देखें कट-ऑफ और चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक मुख्य परीक्षा 2024 और आशुलिपिक (Stenographer) प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में कुल 1,224 रिक्त पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। आयोग ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शून्य या नकारात्मक अंक मिले थे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया।
नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर प्रत्येक श्रेणी के लिए 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया गया। इस प्रक्रिया में कुल 54,577 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।
UPSSSC Technical Assistant Group-C (Agriculture) Recruitment 2024 – परीक्षा विवरण
आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप-C (कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। इस भर्ती के जरिए कृषि विभाग में कुल 3,446 पदों पर भर्ती की जाएगी।
श्रेणीवार पदों का विवरण:
- अनारक्षित (UR): 1,813 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 629 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 344 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 509 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 151 पद
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
UPSSSC ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर 22,256 उम्मीदवारों को अर्हता एवं दस्तावेज़ जांच के लिए चयनित किया गया है। हालांकि, यह अंतिम चयन नहीं है दस्तावेज़ जांच के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर अपना कट-ऑफ, रिजल्ट स्टेटस और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से जांचते रहें।
