UPSSSC Exam Dates 2025: यूपी वनरक्षक, नक्शानवीस और आशुलिपिक भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

UPSSSC Exam Dates 2025
X

UPSSSC Exam Dates 2025

UPSSSC Exam Dates: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तीन प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

UPSSSC Exam Dates: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तीन प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक, नक्शानवीस-मानचित्रक और आशुलिपिक भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए यह बड़ी खबर है। आयोग ने साफ कर दिया है कि ये परीक्षाएं नवंबर 2025 में आयोजित होंगी।

परीक्षा की तिथियां नोट करें

वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा – 9 नवंबर 2025 (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे)

नक्शानवीस व मानचित्रक परीक्षा – 23 नवंबर 2025 (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे)

आशुलिपिक परीक्षा – 23 नवंबर 2025 (दोपहर 3 से शाम 5 बजे)

709 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत 709 पदों को भरा जाएगा, जिनमें –

वनरक्षक (Forest Guard): 693 पद

वन्य जीव रक्षक (Wildlife Guard): 16 पद

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 – 20200 रुपये (ग्रेड पे 1900, लेवल-2) वेतनमान दिया जाएगा।

शारीरिक मानक (Physical Standards)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए – लंबाई 168 सेमी (SC/ST को 8 सेमी की छूट), सीना 84 सेमी + 5 सेमी फुलाव

महिला उम्मीदवारों के लिए – लंबाई 152 सेमी (SC/ST को 5 सेमी छूट)

फिजिकल टेस्ट (PET)

पुरुष: 10 किग्रा भार लेकर 25 किमी दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी।

महिला: 14 किमी दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story