UPSSSC Dental Hygienist Final Result 2025: यूपीएसएसएससी डेंटल हाइजिनिस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar JEEVIKA 2025
UPSSSC Dental Hygienist Final Result 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने डेंटल हाइजिनिस्ट भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 288 पदों पर चयन सूची जारी की है। इनमें से 264 पद सामान्य उम्मीदवारों के लिए और 24 पद विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
आरक्षण और पदों से जुड़ी अहम जानकारी
UPSSSC ने बताया कि कुछ श्रेणियों में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण खाली पदों को अन्य उम्मीदवारों में समायोजित किया गया है-
अनुसूचित जनजाति (ST):
ST वर्ग के 5 पद सामान्य चयन में खाली रहे, जिन्हें अन्य अभ्यर्थियों को दे दिया गया।
दिव्यांग वर्ग:
कुल 9 पद खाली रहे, जिन्हें अन्य उम्मीदवारों में समायोजित किया गया।
EWS वर्ग: 26 पदों में से केवल 8 उम्मीदवार चयनित हुए, शेष 18 पद अनारक्षित वर्ग में जोड़े गए।
विशेष श्रेणी (सैनिक/खिलाड़ी/स्वर्गीय संग्राम सेनानी):
कोई उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने से ये पद भी मेरिट के अनुसार सामान्य वर्ग में स्थानांतरित किए गए।
क्षैतिज आरक्षण:
जो उम्मीदवार इस श्रेणी में चयनित हुए हैं, उन्हें उनकी मूल श्रेणी में शामिल किया गया है।
औपबंधिक चयन:
20 उम्मीदवारों का चयन अस्थायी रूप से किया गया है। उनका अंतिम निर्णय आयोग और संबंधित विभाग के सत्यापन के बाद होगा।
ऐसे डाउनलोड करें UPSSSC Dental Hygienist Final Result 2025
1️ सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
2️ होमपेज पर “Results” या “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
3️ अब “Dental Hygienist Final Result 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
4️ परिणाम की PDF फाइल खुलेगी — इसे डाउनलोड करें।
5️ भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
