UPSSSC: असिस्टेंट स्टोर कीपर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भर्ती परीक्षा राज्यभर में 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी और इसके माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जानी है। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें हिंदी, सामान्य जागरूकता और कॉमन इंटेलिजेंस टेस्ट जैसे विषय शामिल थे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी और नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया था।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.inपर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
“सबमिट” करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
साथ ही आयोग ने श्रेणीवार कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है, जिससे उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं। यदि आपने भी यह परीक्षा दी है, तो देर न करें, तुरंत वेबसाइट पर जाएं और देखें कि आपका नाम चयन सूची में है या नहीं!
