UPSC Recruitment 2025: मेडिकल ऑफिसर और लेक्चरर समेत 213 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPSC Recruitment 2025 Medical Officer Lecturer Vacancy
X

UPSC Recruitment 2025

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य 213 पदों पर भर्ती निकाली है। अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2025 है। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें।

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने साल 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 213 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें शामिल हैं:

  • अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता (Additional Government Advocate): 5 पद
  • अतिरिक्त विधिक सलाहकार (Additional Legal Adviser): 18 पद
  • सहायक सरकारी अधिवक्ता (Assistant Government Advocate): 1 पद
  • उप सरकारी अधिवक्ता (Deputy Government Advocate): 2 पद
  • उप विधिक सलाहकार (Deputy Legal Adviser): 12 पद
  • लेक्चरर (उर्दू): 15 पद
  • मेडिकल ऑफिसर: 125 पद
  • लेखा अधिकारी (Accounts Officer): 32 पद
  • सहायक निदेशक (Assistant Director): 3 पद
  • कुल रिक्तियां: 213

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार तय की गई है। उम्मीदवार इस संबंध में विस्तृत जानकारी UPSC की आधिकारिक अधिसूचना (Detailed Notification) से प्राप्त कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या भर्ती परीक्षा (Recruitment Test) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 50, ओबीसी के लिए 45 और एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए 40 निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹25/- है। हालांकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस से छूट दी गई है। फीस का भुगतान एसबीआई शाखा में नकद जमा, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2025 है, इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story