UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, अगले चरण की तैयारी शुरू; जानें कब होगी मुख्य परीक्षा

यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, अगले चरण की तैयारी शुरू; जानें कब होगी मुख्य परीक्षा
X
UPSC CSE Mains Exam 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है।

UPSC CSE Mains Exam 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार करीब 14161 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स में सफलता हासिल की है और अब वे मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए पूरी तैयारी में जुट चुके हैं।

UPSC Mains 2025: आवेदन की तारीखें
अगर आपने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया है, तो ध्यान दीजिए! मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होकर 25 जून 2025 तक चलेगी। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है। महिला, SC, ST और PwBD कैटेगरी के लिए आवेदन बिल्कुल मुफ्त है।

UPSC Mains 2025: परीक्षा पैटर्न
22 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही UPSC CSE Mains परीक्षा पूरी तरह से लिखित होगी। इसमें विभिन्न विषयों के पेपर होंगे और जो उम्मीदवार मेंस पास करेंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। यही इंटरव्यू राउंड होगा वो निर्णायक कदम जो तय करेगा कि आप IAS/IPS बनेंगे या नहीं।

जानिए कितनी है सीटें और कितने हैं दावेदार?
इस साल UPSC ने कुल 979 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। प्रीलिम्स परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। मेंस के लिए करीब 12 से 14 गुना अधिक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी उच्च हो गया है।

अपना रिजल्ट ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपना UPSC Prelims Result 2025 PDF फॉर्मेट में यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। PDF में रोल नंबर के माध्यम से चेक करें कि आप चयनित हुए हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story